nayaindia Uttarakhand American mountaineer Kapkot Pindari Glacier पिंडारी ग्लेशियर में फंसे अमेरिकी पर्वतारोहियों का दल पहुंचा कपकोट
उत्तराखंड

पिंडारी ग्लेशियर में फंसे अमेरिकी पर्वतारोहियों का दल पहुंचा कपकोट

ByNI Desk,
Share

नैनीताल। उत्तराखंड के पिंडारी ग्लेशियर (Pindari Glacier) में फंसे अमेरिकी पर्वतारोहियों (American mountainee) का दल रविवार को सुरक्षित बागेश्वर के कपकोट (Kapkot) पहुंच गया है। उनका पासपोर्ट व अन्य सामान हिमस्खलन की चपेट में आ गया। बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सभी सदस्य आज कपकोट पहुंच गया है। कपकोट में पहले सभी के स्वास्थ्य की जांच की गयी। दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि दल के कुछ सदस्यों के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बर्फ में दब गये। दल की ओर से इस मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस में दर्ज करायी गयी। सभी औपचारिकताओं के बाद दल के सदस्य आगे के लिये रवाना हो गये।
गौरतलब है कि अमेरिकी पर्वतारोहियों का एक दल 40 दिन के प्रशिक्षण पर विगत तीन अप्रैल को रानीखत से पिंडारी ग्लेशियर के लिये रवाना हुआ था। 13 पर्वतारोहियों के दल के साथ एक भारतीय गाइड भी शामिल था।

बताया जा रहा है कि दल पिंडारी ग्लेशियर का भ्रमण कर जब वापस पिंडारी के जीरो प्वाइंट पर पहुंचा तो वैसे ही भारी हिमस्खलन हो गया। दल के सदस्य तो हिमस्खलन में सुरक्षित बच निकले लेकिन उनका सामान बर्फ की चपेट में आ गया।

दल को अगले दिन मिलम ग्लेशियर की यात्रा पर जाना था। इस घटना के बाद दल को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। प्रशासन को सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रबंधन बल की अगुवाई में एक टीम कपकोट से मौके के लिये रवाना कर दी गयी। टीम आज दल को लेकर खाती से आज कपकोट पहुंची। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें