nayaindia Uttarakhand Joshimath landslide Pushkar Singh Dhami जोशीमठ भू-धंसाव पर अध्ययन के लिए समिति
उत्तराखंड

जोशीमठ भू-धंसाव पर अध्ययन के लिए समिति

ByNI Desk,
Share

देहरादून। उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में लगातार हो रहे भू धंसाव (landslide) से न सिर्फ राज्य सरकार, बल्कि केंद्र सरकार भी चिंतित नजर आ रही है। केंद्र सरकार (Central Government) ने जोशीमठ भू- धंसाव के रहस्य का पता लगाने के लिए 6 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति (expert committee) का गठन किया है, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंपेगी। इस संबंध में शुक्रवार को ही केंद्र सरकार ने आदेश जारी किए हैं।

इसे भी पढ़ेः आपदा के कगार पर जोशीमठ

वहीं, शुक्रवार 6 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून में अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी। उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव के अध्ययन के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने समिति गठित की है। ये समिति बारीकी से जोशीमठ का अध्ययन करेगी। बता दें कि जोशीमठ में लगातार दरारें चौड़ी होती जा रही हैं, जिससे लोग दहशत में हैं।

जोशीमठ में भू धंसाव के कारण स्थिति रोज खतरनाक होती जा रही है। घरों (houses) और सड़कों में पड़ी दरारें (crack) चौड़ी होती जा रही हैं। कल एक मंदिर भी ढह चुका है। साथ ही जमीन के भीतर से लगातार पानी निकल रहा है। यहां 600 से ज्यादा घर खतरे की जद में हैं। वहीं, कल सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बैठक में अधिकारियों को सबसे पहले प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार की टीम जोशीमठ में हालात का स्थलीय निरीक्षण कर रही है। आज खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ जाएंगे और ताजा हालात का जायजा लेंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें