Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

न्यूजीलैंड की पीएम ने इस्तीफा की घोषणा की

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड (Zealand) की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने इस साल फिर से प्रधानमंत्री चुनाव नहीं लड़ने तथा आगामी फरवरी में प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी (Labor Party) की नेता के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

सुश्री जैसिंडा का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त होने जा रहा है। न्यूज़ीलैंड में इस साल 14 अक्टूबर को आम चुनाव होंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक नया नेता चुनने के लिए तीन दिनों के भीतर कॉकस मतदान कराये जायेंगे।

सुश्री जैसिंडा ने कहा , “ साढ़े पांच साल तक शीर्ष नेतृत्व की भूमिका के निर्वहन के बाद मैंने तय किया है कि एक और कार्यकाल के लिए वह चुनाव नहीं लडूंगी। प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है।”  (वार्ता)

Exit mobile version