ताजा पोस्ट

विरोध प्रदर्शन के बीच पीएफआई के ठिकानों पर फिर से छापेमारी, आज 8 राज्यों में चल रही कार्रवाई

ByNI Desk,
Share
विरोध प्रदर्शन के बीच पीएफआई के ठिकानों पर फिर से छापेमारी, आज 8 राज्यों में चल रही कार्रवाई
नई दिल्ली | NIA Raids on PFI : देश में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच पीएफआई के ठिकानों पर फिर से छापेमारी की गई है। मंगलवार को फिर से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत अन्य एजेंसियों ने देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर रेड मारी है। PFI के कई सदस्यों को एजेंसियों ने हिरासत में भी लिया है। बता दें, NIA  समेत अन्य एजेंसियों की रडार पर पीएफआई बनी हुई है। बता दें, एनआईए समेत अन्य एजेंसियों की रडार पर पीएफआई बनी हुई है। पिछले दिनों पीएफआई के 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी पर की थी। ये भी पढ़ें:- मुंबई पुलिको बड़ी कामयाबी, फरार चल रहा दाऊद इब्राहिम का मददगार गैंगस्टर गिरफ्तार 8 राज्यों के 25 ठिकानों पर रेड NIA Raids on PFI : एनआईए को इससे पहले की छापेमारी में जो कई जानकारियां मिली थी। जिसके बाद जांच एजेंसी ने फिर से एक्शन लेते हुए आज 8 राज्यों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। ये भी पढ़ें:- Rajasthan Congress Crisis : खुलकर हो रही है बयानबाजी, अब शहरी विकास मंत्री धारीवाल का वीडियो हुआ वायरल… निशाने पर थी PM मोदी की पटना रैली  जानकारी के मुताबिक, आज कर्नाटक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के पीएफआई अध्यक्ष समेत एसडीपीआई सचिव पीएफआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और एसडीबीआई सचिव शेख मसकसूद को भी गिरफ्तार किया है। एनआईए ने तीन-चार दिन पहले भी कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए केरल से पीएफआई मेंबेर शफीक पैठ को भी गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि इस साल PM  नरेंद्र मोदी की पटना रैली PFI के निशाने पर थी। ये भी पढ़ें:- गुलाम नबी आजाद ने बनाई नई पार्टी, कहा- 370 बहाल करना मुद्दा नहीं होगा…
Tags :
Published

और पढ़ें