ताजा पोस्ट

ड्रग स्मगलरों-आतंकियों के बीच कनेक्शन को लेकर NIA की कई राज्यों में छापेमारी

ByNI Desk,
Share
ड्रग स्मगलरों-आतंकियों के बीच कनेक्शन को लेकर NIA की कई राज्यों में छापेमारी
नई दिल्ली | NIA Raids: एक ओर जहां आतंकी घाटी में गैर कश्मीरियों की हत्याओं को अंजाम दे रही हैं वहीं दूसरी ओर, आतंकवादियों को मिल रही आर्थिक मदद को रोकने के प्रयास में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार देश के कई राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं। आज भी एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की। ये भी पढ़ें:- गैर कश्मीरी खून से फिर रंगी घाटी! शोपियां में यूपी के दो लोगों की हत्या NIA Raids:  एनआईए का ये आतंकियों (terrorists) और ड्रग तस्करों (drug smugglers) के बीच सांठगांठ के खिलाफ बड़ा एक्शन माना जा रहा है। एनआईए इन राज्यों में 40 से ज्यादा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। मंगलवार सुबह शुरू हुई एनआईए की ये कार्रवाई अभी तक जारी है। बता दें कि, इससे पहले एनआईए ने 14 अक्टूबर को ड्रोन डिलीवरी मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ समेत कई जगहों पर तलाशी के लिए छापेमारी की थी। ये भी पढ़ें:- घाटी में अब्दुला, मेहबूबा आगे उकसाने वाली राजनीति करेंगे या समझाने वाली? NIA Raids:  जानाकरी में ये सामने आया है कि आतंकी संगठन अब ड्रग्स तस्करों के साथ मिलकर देश में साजिश रच रहे हैं। ऐसे में सर्तक भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने यह बड़ा कदम उठाया है। ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुओं के सर्वज्ञ देव बने है चाणक्य सूत्रों से NIA Raids:  एनआईए द्वारा गैंगस्टर और ड्रग तस्करी के कनेक्शन, इनके अलग-अलग राज्यों में फैलते नेटवर्क और आतंकियों के साथ ड्रग स्मगलरों की बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए ये तलाशी अभियान चलाया गया है। ये भी पढ़ें:- दुनिया की हिम्मत कैसे जो विश्वगुरू को भूखा बताए!
Published

और पढ़ें