ताजा पोस्ट

पीएफआई पर एनआईए की बड़ी भारी कार्रवाई

ByNI Desk,
Share
पीएफआई पर एनआईए की बड़ी भारी कार्रवाई
नई दिल्ली। मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई और राजनीतिक दल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी एसडीपीआई पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए के तीन सौ अधिकारियों की अलग अलग टीमों ने एक साथ बुधवार की आधी रात के बाद देश के 15 राज्यों में छापेमारी शुरू की, जो अगले दिन यानी गुरुवार को पूरे दिन जारी रही। एनआईए ने पीएफआईए से जुड़े एक सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। टेरर फंडिंग केस के मामले में एनआईए ने यह कार्रवाई की है। एनआईए के जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छापे की कार्रवाई आधी रात के बाद गुरुवार को तड़के शुरू हुई। दक्षिण भारत के पांचों राज्यों- केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के साथ साथ बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, असम, राजस्थान सहित 15 राज्यों में केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की। अकेले कर्नाटक में 14 जगहों पर छापे मारे गए। मीडिया की खबरों में यह भी बताया गया है कि गिरफ्तार होने वालों में पीएफआई का प्रमुख ओमा सालम भी शामिल है। एनआईए के सूत्रों ने बताया पीएफआई के जिन लोगों को पकड़ा गया है वे इस संगठन के नेता, कैडर आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसे, हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने वाले लोग हैं। ये लोग प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए आम लोगों को कट्टरपंथी बनाने का काम करते थे। एनआईए के साथ साथ ईडी ने भी इस छापेमारी में हिस्सा लिया। इस तरह टेरर फंडिंग के मामले में धन शोधन का केस भी जुड़ गया है। देश भर में चल रही एनआईए की कार्रवाई के बीच गृह मंत्रालय में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, गृह सचिव अजय भल्ला और एनआईए के महानिदेशक शामिल हुए। बहरहाल, एनआईए और ईडी की छापेमारी खिलाफ पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने केरल के मल्लपुरम, तमिलनाडु के चेन्नई और कर्नाटक के मंगलुरु में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। बाद में पीएफआई ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आवाज दबाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। केरल में शुक्रवार को पीएफआई ने एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है।
Tags :
Published

और पढ़ें