ताजा पोस्ट

भाजपा नेता की हत्या की जांच एनआईए करेगी

ByNI Desk,
Share
भाजपा नेता की हत्या की जांच एनआईए करेगी
बेंगलुरू। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता की हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए करेगी। भाजपा नेता की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रवीण की हत्या की जांच का मामला हम जल्दी ही एनआईए को सौंप सकते हैं। गौरतलब है कि प्रवीण की हत्या 26 जुलाई को की गई थी। कर्नाटक के सुलिया में मारे गए प्रवीण नेतारू भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया था जब प्रवीण अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। हालांकि, पुलिस जांच में अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में अभी तक दो मुस्लिम संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक के रूप में हुई है। जिले के सुलिया तालुक में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा था कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। एडीजीपी ने तालुक के बेल्‍लारे एरिया का दौरा किया था जहां यहां वारदात हुई, उन्‍होंने इस दौरान स्थिति की समीक्षा भी की थी। फिलहाल बेल्लारे पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि प्रवीण नेतारू बेल्लारे में एक दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान के लिए उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में प्रवीण की किसी टिप्पणी के कारण यह वारदात हुई है। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।   मॉनसून फिर सक्रिय हुआ नई दिल्ली। थोड़े दिन तक ठहरने के बाद दक्षिण पश्चिमी मॉनसून फिर सक्रिय हुआ है। इसकी वजह से देश के कई राज्यों में अच्छी खासी बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली में भी दो दिन से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर भारत में एक अगस्त तक तक भारी बारिश की संभावना जताई है। राजस्थान में भारी बारिश और बाढ़ से हालात खराब हो गए हैं। उधर जम्मू में बारिश की वजह से स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने की घटना में कई घर तबाह हुए हैं और कुछ लोग घायल हो गए हैं। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण कर्नाटक, केरल और माहे में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार और शनिवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा अगले पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।
Tags :
Published

और पढ़ें