नई दिल्ली | Imran Khan Govt Crisis: पाकिस्तान के वजीर-ए-आला इमरान खान की कुर्सी पर संकट के बादल छाए हुए है। आज सोमवार को उनके खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव पाकिस्तानी संसद में पेश हो गया। जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई को 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया है। अब इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 31 मार्च से शुरू होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि वोटिंग 3 या 4 अप्रैल को कराई जा सकती है।
गिरेगी या बचेगी इमरान सरकार
Imran Khan Govt Crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार इस वक्त बेहद ही डामाडोल स्थिति में है। जिसके लेकर कहा जा रहा है कि, ये कभी भी गिर सकती है। बता दें कि, अब एक अन्य सहयोगी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायदे ने भी इमरान खान का साथ छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता, बडगाम में लश्कर के 2 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
पंजाब के सीएम बुजदार के खिलाफ भी अविश्वास
पाकिस्तान में चल रहे सत्ता परिवर्तन के बीच आज सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव पेश कर पाकिस्तान के वजीन-ए-आला इमरान खान को दूसरा झटका दिया है। विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने 127 सांसदों को साथ लेकर बुजदार के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव में दावा किया गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री बुजदार ने सदन का विश्वास खो दिया है।
ये भी पढ़ें:- सीएम केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी! हंगामे से गूंजी दिल्ली विधानसभा, BJP के तीन विधायक सस्पेंड
तो क्या ये हो सकते हैं पाकिस्तान के अगले पीएम
खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अगर अपनी पीएम की कुर्सी खो देते हैं तो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। जबकि, उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान राष्ट्रपति का पद संभाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- हाईवे से हटेंगे सभी टोल प्लाजा, अब टैक्स वसूला जाएगा GPS System से