ताजा पोस्ट

कोविड-19 का कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं रहेगा: नवीन पटनायक

ByNI Web Desk,
Share
कोविड-19 का कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं रहेगा: नवीन पटनायक
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि पैसे की कमी के कारण राज्य में कोविड-19 के किसी भी मरीज को इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि सरकार ने सभी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां प्रदर्शनी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद दिए गए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार संक्रमित लोगों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराने के अभियान में लगी है। कोविड-19 के मद्देनजर 74वां स्वतंत्रता दिवस राज्यभर में सादे तरीके से मनाया गया और भीड़भाड़ से बचते हुए परेड और मार्च पास्ट का आयोजन नहीं किया गया। राज्य की राजधानी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बीस कोविड योद्धाओं समेत सीमित संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया था। इसके साथ ही सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे। पटनायक ने कहा कि सरकार ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड अस्पताल स्थापित किए हैं और मरीजों का प्लाज्मा विधि से उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज को पैसे की कमी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। राज्य सरकार कोविड-19 के सभी मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। हमारे लिए सभी का जीवन अनमोल है।”
Published

और पढ़ें