ताजा पोस्ट

सेवानिवृत आयु कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

ByNI Desk,
Share
सेवानिवृत आयु कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार
नई दिल्ली। सरकार ने आज स्पष्ट किया कि उसका सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत आयु को कम कर 50 वर्ष करने का कोई इरादा नहीं है। केन्द्रीय कार्मिक , लोक शिकायत और पेंशन मामलों के मंत्री डा जितेन्द्र सिंह ने आज कहा कि मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट आ रही है कि सरकार कर्मचारियों के सेवा निवृत होने की आयु कम कर उसे 50 वर्ष करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सेवा निवृत होने की आयु कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही सरकार में किसी भी स्तर पर इस तरह के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व पिछले कुछ दिनों से बार बार इस तरह का भ्रम मीडिया के माध्यम से फैला रहे हैं और यह खबर सरकारी सूत्रों के हवाले से दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई बार इन खबरों का खंडन किया है। कोरोना महामारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस स्थिति में भी इस तरह भ्रम फैलाया जा रहा है। डा जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी के शुरू से ही कर्मचारियों के हित में अनेक कदम उठा रही है और उनके कल्याण की दिशा में उपाय किये जा रहे हैं।
Published

और पढ़ें