ताजा पोस्ट

दिल्ली में कोरोना से राहत नहीं,रिकवरी दर 89 फीसदी

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में कोरोना से राहत नहीं,रिकवरी दर 89 फीसदी
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण मरीजों की संख्या फिर एक हजार से अधिक रही जबकि ठीक होने की संख्या में निरंतर वृद्धि से रिकवरी दर 89 प्रतिशत के पार पहुंच गई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामले 1,195 रहे जबकि सोमवार को यह तेजी से घटकर 613 रह गए थे। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,35,598 पहुंच गयी। सोमवार को दिल्ली में 20 जुलाई के बाद कोरोना के मामले फिर एक हजार से कम आए। बीस जुलाई को 54 दिन बाद पहली बार एक हजार से कम 957 मामले आए थे। दिल्ली के लिये राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान 1,206 मरीजों के ठीक होने से कुल 1,20,930 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके है और रिकवरी दर बढ़कर 89.18 फीसदी पहुंच गयी जो गुरुवार को 89.07 प्रतिशत रही थी। इस दौरान 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 3,963 हो गयी है। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या भी और घटकर 10,705 रह गई। इसमें से 5763 होम आइसोलेशन में और 2932 अस्पतालों में भर्ती हैं। शेष का अन्य कोविड केंद्रों पर उपचार चल रहा है। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 1,32,785 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 19 हजार से अधिक जांच की गई। दिल्ली में 10 लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत 54,357 पहुंच गया है। इसके अलावा कन्टेनमेंट क्षेत्रों की संख्या 694 से घटकर 692 रह गई है।
Published

और पढ़ें