ताजा पोस्ट

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता Malala Yousafzai ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्य असर मलिक से रचाई शादी, देखें तस्वीरें

Byदिनेश सैनी,
Share
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता Malala Yousafzai ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्य असर मलिक से रचाई शादी, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली | Malala Yousafzai Wedding: नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) शादी के बंधन में बंध गई हैं। मलाला ने असर मलिक (Asar Malik) से शादी रचाई है। मलाला यूसुफजई ने अपनी शादी की जानकारी ट्वीट करते हुए दी और लिखा कि, बर्मिंघम स्थित घर में एक छोटे से शादी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों परिवार वाले शामिल हुए। वह अपने नए जीवन के सफर के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है। जीवन भर का साथ निभाने के लिए असर और मैं शादी के बंधन में बंध गई। मलाला ने इस ट्वीट के साथ शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। मलाला के पिता ने भी अपनी बेटी की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है। उनके पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने लिखा कि, यह शब्दों से परे है। ये भी पढ़ें:- भारत ने आईआईटी-गुवाहाटी में ड्रोन तकनीक पर अनुसंधान के लिए किया अपना पहला केंद्र लॉन्च कौन है मलाला ? Malala Yousafzai Wedding: मलाला यूसुफजई वह शख्सियत है जिसने तालिबानी हमले को मात देकर दुनिया के सामने महिलाओं की आवाज को बुलंद किया। सिर्फ 15 साल उम्र में ही मलाला ने लड़कियों की शिक्षा और शांति के लिए आवाज उठा दी थी। जिसके चलते 9 अक्टूबर 2012 को आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी। तालिबानी आतंकियों के उन पर किए गए हमले का पूरी दुनिया में जमकर विरोध हुआ था। मलाला अपने हौंसले से मौत को मात देकर फिर से महिलाओं की आवाज बन गई। साल 2014 में मात्र 17 साल की उम्र में उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया। ये भी पढ़ें:- PAK vs AUS 2022: ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मंगेतर विनी रमन के साथ शादी के लिए टाला पाकिस्तान दौरा कौन है मलाला के पति ? मलाला ने असर मलिक (Asar Malik) से शादी रचाई है। खबरों के अनुसार, असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर हैं। उन्‍होंने पाकिस्‍तान सुपर लीग मुल्‍तान सुल्‍तान टीम के साथ बतौर ऑपरेशनल मैनेजर भी काम किया। मुल्‍तान सुल्‍तान ने इस सीजन का खिताब भी अपने नाम किया था। असर प्‍लेयर मैनेजमेंट एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर थे और एमेच्योर लीग लास्‍ट मैन स्‍टैंड में एक फ्रेंचाइजी के मालिक भी थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई क्रिकेट मैच की फोटो भी शेयर की हुई है।
Published

और पढ़ें