झुंझुनू । राजस्थान में झुंझुनू जिले के नवलगढ़ पंचायत समिति में तीसरे चरण के चुनाव के तहत 46 सरपंच और 528 पंचों के लिये नामांकन पत्र भरे जायेंगे।
इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को इसी क्रम में सूचना केंद्र में नवलगढ़ क्षेत्र में लगाए गए पंचायत वार निर्वाचक अधिकारी और उनके सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त जिलाधीश राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नवलगढ़ में 46 सरपंचों और 528 पंचों के लिए चुनाव होने हैं।
सभी दल रविवार को ही अपनी पंचायतों में पहुंच जाएंगे और सोमवार को नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। मंगलवार को नामांकनपत्रों की जांच होगी। वहीं नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की घोषणा और उनके चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। जहां जरूरत होगी वहां 29 जनवरी को मतदान होगा।