देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में आज सड़क में पड़े पांच सौ रुपए के चार और एक सौ रुपये का एक नोट को देखने के बावजूद किसी राहगीर ने न इसे छुआ और न ही उठाने की हिम्मत जुटाई।
आधुनिक समय में जब लोग दस रुपये के लिये लोग एक-दूसरे की जान के प्यासे हो जाते हैं तब कोरोना के भय से आजकल लोग सड़क पर पड़े रुपये उठाने में डर रहे हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि समय करीब 11 बजे प्रातः पीसीआरडी में नियुक्त महिला उप निरीक्षक ज्योति ने धर्मपुर मंडी से इनकम टैक्स कालोनी के बीच स्थित डीएम टावर गेट के पास सड़क किनारे पांच सौ रुपये के चार नोट और 100 रुपये का एक नोट सड़क में पड़े होने की सूचना दी।
चौकी नेहरू कॉलोनी क्षेत्र होने के कारण चीता 19 में नियुक्त कर्मी भी मौके पर पहुंचे। उक्त रुपयों की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि उक्त रुपए किसी के जेब से गिरे होंगे। आसपास के लोगों से जानकारी की गई एवं सीसीटीवी कैमरे देखे गए किंतु उक्त रुपयों के मालिक के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई।
मौके पर उक्त रुपयों की पड़े होने की स्थिति एवं उपस्थित लोगों द्वारा यह स्पष्ट हुआ कि ये नोट संभवत किसी की जेब से गिरे होेगे। पुलिस ने नोटो को अपने कब्जे में ले लिया और चौकी नेहरू कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया। साथ ही पुलिस ने अपील की है कि यह रुपये यदि किसी व्यक्ति के हों तो वह संबंधित चौकी से संपर्क करे।