ताजा पोस्ट

उत्तर प्रदेश में अब इस जिले का नाम बदलने के तैयारी! जिला पंचायत की बैठक में ये नाम आया सामने

Share
उत्तर प्रदेश में अब इस जिले का नाम बदलने के तैयारी! जिला पंचायत की बैठक में ये नाम आया सामने
मैनपुरी | Mainpuri Name Change Proposal: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आते ही जिलों, शहरों, कस्बों जिलों का नाम बदलने की प्रक्रिया लगातार जारी है। यूपी में अब मैनपुरी (Mainpuri) जिले का नाम बदलने की आहट सुनाई देने लगी है। आज सोमवार को यहां जिला पंचायत की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया के सामने जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव सामने आया है। ये भी पढ़ें :- Kinnaur Landslide में मरने वालों की संख्या 25 हुई, आज और मिले दो लोगों के शव, अभी कई लापता up election मैनपुरी से मयन नगर खबरों की माने तो इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव रखते हुए पार्षदों से राय मांगी। ऐसे में मैनपुरी जिले का नाम बदल कर मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर काफी चर्चा भी हुई है। लेकिन, कुछ पार्षदों के इस नाम पर विरोध जताया है, जिसके बाद अभी तक इस नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। ये भी पढ़ें :- Pakistan के प्रधानमंत्री कर रहे तालिबान की तारीफ! बच्चों को दे रहे गुलामी की जंजीरें तोड़ने की शिक्षा सदस्य बोले- आखिर क्यों बदला जाए नाम Mainpuri Name Change Proposal: इस बैठक में कई सदस्यों ने नाम बदलने का विरोध किया और कहा कि Mainpuri का नाम किस लिए बदला जाए। इसका कोई कारण भी तो होना चाहिए। इस पर बैठक में शामिल अन्य सदस्यों ने जवाब देते हुए कहा कि, यह भूमि मयंक ऋषि की तपो स्थली रही है। लेकिन भाषा की अशुद्धियों के चलते इसका नाम मैनपुरी हो गया था। ऐसे में इसे फिर से सुधारा जाना चाहिए। जिसके बाद सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर विचार के लिए समय मांगा है। जिसके बाद ही अगली बैठक में फैसला लिया जा सकेगा। ये भी पढ़ें :- Congress का हाथ छोड़कर Sushmita Dev ने आखिर पकड़ ही लिया TMC का हाथ, यहां संभाल सकती हैं नई जिम्मदारी
Tags :
Published

और पढ़ें