राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

अब हरियाणा में अमृतपाल की तलाश

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल को पकड़ने का पंजाब पुलिस का अभियान अब हरियाणा पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि वह तीन दिन कुरुक्षेत्र में रहा है। पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि वह हरियाणा से निकल कर उत्तराखंड में कहीं चला गया है। कुछ लोग उसके महाराष्ट्र में होने का दावा कर रहे हैं। दूसरी ओर उसके परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और असम की जेल में रखा है। गौरतलब है कि अमृतपाल 18 मार्च को पुलिस को चमका देकर भाग निकला और उस दिन से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

बहरहाल, ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में तीन दिन ठहरने की सूचना है। इससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस लाडवा के एसडीएम के रीडर हरजिंदर सिंह, उसके पिता और बहन को हिरासत में लेकर पूछताछ में कर रही है। पंजाब पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पंजाब पुलिस के आईजी डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने कहा- बलजीत कौर को हरियाणा पुलिस के साथ साझा ऑपरेशन में हिरासत में लिया गया है।  उससे पूछताछ में पता चला कि 19 मार्च की रात को अमृतपाल उसके घर रुका।

पंजाब पुलिस ने बताया है- अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत और बलजीत कौर के बीच ढाई साल से जान-पहचान थी। वे पहले भी यहां आते थे। वहां से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है। हालांकि फुटेज में छाते की वजह से उसका चेहरा नहीं दिख रहा है पर पुलिस का दावा है कि उसकी कद-काठी से स्पष्ट पहचान हो रही है। बहरहाल, हरियाणा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल 19 से 21 मार्च तक शाहाबाद की सिद्धार्थ कॉलोनी में रुका था।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें