ताजा पोस्ट

मेघालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हुई

ByNI Desk,
Share
मेघालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हुई
शिलांग। मेघालय में आज एक व्यक्ति का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने से यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ट्वीट कर कहा, पॉजिटिव मरीज के दोस्त के परिवार में से एक व्यक्ति का टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह व्यक्ति पहले से ही क्वारंटाइन केंद्र में है। मेघालय में बेथनी अस्‍पताल निदेशक डाक्टर डॉ जॉन एल साइलो रेनथियांग में सबसे पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुयी थी। यह 13 अप्रैल को राज्य में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला था। डा. साइलो की 48 घंटे से भी कम समय में मौत हो गई थी और तीन दशक पहले उन्होंने यह अस्पताल बनाया था। कोविड-19 के मरीजों में डा़ साइलो के परिवार के आठ सदस्य तथा दो घरेलू सहायक है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि जिस नये व्यक्ति में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुयी है वह डॉ साइलो या उसके दो सहायकों में से किसका पारिवारिक मित्र है। संगमा ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, राज्य में कोविड -19 के 838 परीक्षण किये गये है जिनमें से 714 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 113 की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन में रखे गये दस पॉजिटिव मरीजों की हालत स्थिर है।
Published

और पढ़ें