ताजा पोस्ट

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4512

ByNI Desk,
Share
ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4512
भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान 18 जिलों से कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 174 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,512 पहुंच गयी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज बताया कि कोरोना के 174 नए मामलों में से 146 क्वारंटीन सेंटर से हैं और 28 स्थानीय मामले हैं। उन्होंने बताया गंजम जिले से अधिकतम 56 नए मामले सामने आने के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 755 पर पहुंच गयी, जो राज्य के अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक है। बालेश्वर से 34, पुरी से 16, खुर्दा से 10, जाजपुर से नौ, केन्द्रपाड़ा और नबरंगपुर से सात-सात, कोरापुट और कालाहांडी जिले से कोरोना के छह-छह नये मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान सरकार ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में जागरूकता अभियान और घरेलू सर्वेक्षण शुरू किया है। आशा कार्यकर्ता और एएनएम घर-घर जाकर उन लोगों की पहचान करेंगी जिनमें बुखार और सर्दी जुकाम, खांसी के लक्षण दिखाई दे रहे है और वे उन्हें आवश्यक सलाह और उपचार देने की व्यवस्था करेंगी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने काेविड-19 पर नियंत्रण की नई रणनीति के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कोविड केयर होम फैसिलिटी प्रदान करने की घोषणा की है जिनमें 10 से 20 लोगों को रखा जाएगा। उन्हाेंने कहा कि जिन मरीजों में सर्दी, बुखार और खांसी के लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें कोविड केयर होम में रखा जाएगा। जिन लोगों की कोरोना परीक्षण में रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई जाएगी उन्हें कोविड अस्पताल भेजा जाएगा।
Published

और पढ़ें