ताजा पोस्ट

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार

ByNI Desk,
Share
ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 के पार
भुवनेश्वर। ओडिशा में आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित 156 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 2014 पहुंच गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 150 से पार हुई। तटीय जिले केन्द्रपाडा में सबसे अधिक 50 मामले सामने आए जबकि कटक से 20, गंजाम से 17 और जगतसिंहपुर से 14 मामलों की पुष्टि हुई है। प्रदेश के 19 जिलों से से कोरोना के सभी 156 नये मामलों की रिपोर्ट सामने आयी है और जिसमें से 153 क्वारंटीन सेंटर से तथा तीन स्थानीय मामले हैं। गंजाम, जाजपुर, बालासोर, खोरधा, केन्द्रपाडा, कटक और भ्रदक सहित सात जिलों से 100 से अधिक कोराना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इन्हीं सात जिलों से अभी तक कुल 2014 पॉजिटिव मामलों में से 1383 मामले हैं। गंजाम जिले से अभी तक सबसे अधिक 431 कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके बाद जाजपुर से 280, बालासोरसे 152, खोरधासे 141, केन्द्रपाडा से 139, कटक और भद्रक से 120-120 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य में 969 कोरोना सक्रिय मामले है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। यहां अब तक सात कोविड मरीजों की मौत हो चुकी है तथा दो अन्य की कुछ अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण मौत हुई है। प्रदेश में गत तीन मई से अभी तक बसों और रेलगाड़ियों से साढ़े तीन लाख से अधिक लोग प्रदेश वापस लौटे हैं और राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए 6798 ग्राम पंचायतों में कुल 16,651 अस्थाई चिकित्सा केन्द्र स्थापित कर उनके सात लाख 42 हजार 536 बेड लगाए हैं।
Published

और पढ़ें