नई दिल्ली। राज्य सभा में सोमवार को द्रमुक के तिरुचि शिवा ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षाओं में अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को उचित आरक्षण न मिलने का मुद्दा उठाया और सरकार से इस विसंगति को दूर कराने की मांग की।
शिवा ने शून्य काल में कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की ओर से कहा जा रहा है कि नीट के माध्यम से करायी जानी वाली परीक्षाओं की पात्रता सूची बनाते समय केन्द्र सरकार के अधीन विद्यालयों के लिए ओबीसी वर्ग को तो आरक्षण मिलेगा लेकिन इस संबंध में जारी परिपत्र में राज्य सरकारों के अधीनस्थ कालेजों में ओबीसी आरक्षण के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है। उन्होंने कहा कि काफी संघर्ष के बाद ओबीसी को यह आरक्षण मिला लेकिन अब उनके अधिकारों से उन्हें वंचित किया जा रहा है।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में मौजूद संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को इसको इस संबंध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अौर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से चर्चा करने को कहा।