Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ओडिशा रेल दुर्घटना: 207 की मौत, 900 से ज्यादा घायल

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में बहनगा स्टेशन के निकट शुक्रवार की शाम दो एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर में अभी तक 207 लोगों की मौत खबर है तथा 900 से ज्यादा घायलों की संख्या बताई जा रही है। मौतों की संख्या और बढ़ सकती है। यह दुर्घटना तब हुई जब शालीमार-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस के लगभग 12 से 15 डिब्बे बहनागा स्टेशन पर शाम करीब 6.51 बजे पटरी से उतर गए। जबकि कुछ डिब्बे दूसरे ट्रैक पहुंच गए और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट (12864) ट्रेन उसी स्थान पर शाम 6.55 बजे डिब्बों से टकरा गई।

दुर्घटनास्थल पर विभिन्न बलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा हैं। रेलवे के अधिकारी अब मौके पर हैं। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए करीब 20 एंबुलेंस को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। भद्रक से घटनास्थल पर दमकल की दो टीमें मौके पर भेजी गईं हैं।

दक्षिण मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने ओडिशा में खड़गपुर डिवीजन के बालासोर-भद्रक सेक्शन के बहनागा बाजार स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दक्षिण मध्य रेलवे मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद : 040 – 27788516

विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन : रेलवे – 67055, बीएसएनएल – 0866 2576924

राजमुंदरी रेलवे स्टेशन : रेलवे – 65395, 0883 – 2420541

रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन : 9949198414।

तिरुपति रेलवे स्टेशन : 7815915571

नेल्लोर रेलवे स्टेशन : 0861-2342028

Exit mobile version