नई दिल्ली | Auto Taxi Strike: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी से तप रहे लोगों को अब यात्रा करने के लिए ऑटो-टैक्सी, ओला-उबर की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है। देश में लगातार बढ़ रही ईधन की कीमतों को लेकर दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों ने आज सोमवार से दो दिन की हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में दिल्लीवासियों को दो दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
किराया दरों में बढ़ोतरी और CNG की कीमतों में कमी की मांग
दिल्ली में हड़ताल को लेकर भारतीय मजदूर संघ की इकाई दिल्ली ऑटो-टैक्सी एसोसिएशन ने 18 और 19 अप्रैल को दिल्ली में हड़ताल का ऐलान किया है। उनका कहना है कि राजधानी में दो दिन ऑटो और कैब पूरी तरह से बंद रहेंगे। विभिन्न यूनियन ने किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने की मांग को लेकर हड़ताल की घोषणा की है। इसी के साथ एसटीए ऑपरेटर्स एकता मंच ने कहा कि किराए में संशोधन और सीएनजी की कीमतें घटाए जाने की मांग को लेकर करीब 10,000 आरटीवी बसें भी बंद रहेंगी।
ये भी पढ़ें:- सांड ने मालगाड़ी के 16 डिब्बे उतारे पटरी से, 8 ट्रेनें रद्द, पंजाब में बड़ा हादसा टला
‘अनिश्चितकालीन’ हड़ताल की चेतावनी!
Auto Taxi Strike: गौरतलब है कि, CNG की कीमतों पर सब्सिडी की मांग को लेकर सैकड़ों ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने हाल ही में दिल्ली सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से किराया संशोधन पर विचार करने के लिए समिति बनाने की घोषणा की है। लेकिन इसके बावजूद विभिन्न संगठन हड़ताल पर उतर गए हैं। दिल्ली के सर्वाेदय ड्राइवर एसोसिएशन का कहना है कि, दिल्ली में सोमवार से ‘अनिश्चितकालीन’ हड़ताल रहेगी।
ये भी पढ़ें:- देश में फिर सामने आए कोरोना के डराने वाले आंकड़ें, 24 घंटे में मिले 2183 नए संक्रमित, 214 लोगों की मौत