ताजा पोस्ट

Omicron के विस्फोट से दहला ब्रिटेन! एक ही दिन में 101 नए मामले, पीएम जॉनसन ने बताया ‘डेल्टा’ से भी ज्यादा संक्रामक

ByNI Desk,
Share
Omicron के विस्फोट से दहला ब्रिटेन! एक ही दिन में 101 नए मामले, पीएम जॉनसन ने बताया ‘डेल्टा’ से भी ज्यादा संक्रामक
नई दिल्ली | Omicron Blast in Britain! ब्रिटेन में दुनिया का अबतक का सबसे बड़ा ओमिक्राॅन विस्फोट हुआ है। मंगलवार को ब्रिटेन में ओमिक्रोन से संक्रमित 101 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद वहां हड़कंप मचा हुआ है। इतनी बड़ी संख्या में ओमिक्राॅन सामने आने के बाद अब ब्रिटेन में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 437 हो गई है। ब्रिटेन में लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा रखी है। पीएम जॉनसन ने बताया ‘डेल्टा’ से भी ज्यादा संक्रामक Omicron Blast in Britain! ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने ओमिक्राॅन को डेल्टा वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक बताया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि, शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि कोरोना वायरस (Britain Corona Updates) का ओमिक्राॅन वैरिएंट डेल्टा से ज्यादा संक्रामक है। ये भी पढ़ें:- Omicron को पछाड़ने वाला डाॅक्टर, फिर आया संक्रमण की चपेट में, डाॅक्टर भी हैरान! ब्रिटेन में ओमिक्राॅन का हो रहा सामुदायिक प्रसार ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने सोमवार को ब्रिटेन की संसद में कहा था कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्राॅन का देश के क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर फैलना शुरू हो गया है। ये भी पढ़ें:- पंजाब चुनाव में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में ‘कैप्टन’, कहा- पंजाब में नई सरकार बनाएगा उनका गठबंधन Omicron Blast in Britain!  जावेद ने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार अबतक वायरस के इस वैरिएंट के कुल 336 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, इनमें ऐसे मामले भी हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय यात्रा से कोई संबंध नहीं है। इसलिए हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि अब ब्रिटेन के कई क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर इसका फैलाव हो रहा है। ये भी पढ़ें:- फैक्ट चेक: क्या आपको महात्मा गांधी की तस्वीर के पास हरे रंग की पट्टी वाले 500 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं करना चाहिए
Published

और पढ़ें