ताजा पोस्ट

ओमिक्रॉन का कम्युनिटी संक्रमण शुरू

ByNI Desk,
Share
ओमिक्रॉन का कम्युनिटी संक्रमण शुरू
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो गया है। यह कई राज्यों और खास कर बड़े शहरों में तेजी से फैल रहा है और डेल्टा की जगह संक्रमण फैलाने वाला मुख्य वैरिएंट बन रहा है। राजधानी दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट से पता चला था कि 80 फीसदी से ज्यादा संक्रमित ओमिक्रॉन वैरिएंट के मिल रहे हैं। बहरहाल, इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंर्सोशियम यानी आईएनएसीओजी ने एक नई बुलेटिन में बताया है कि ओमिक्रॉन कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में पहुंच गया है। Omicron community transition  45 deaths in Delhi Read also भाजपा वोटों का घटना जब तय तो… गौरतलब है कि भारत में ओमिक्रॉन का पहला केस पिछले साल दो दिसंबर को सामने आया था। इसका मतलब है कि सिर्फ सात हफ्तों के अंदर यह वायरस कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में पहुंच गया। ध्यान रहे आईएनएसीओजी देश भर में कोरोना वायरस में आ रहे बदलावों की जांच कर रहा है ताकि यह समझने में मदद मिल सके कि यह कैसे फैल रहा है, इसका और म्यूटेशन तो नहीं हो रहा है और यह कितना संक्रामक है। आईएनएसीओजी ने रविवार को जारी अपनी नई बुलेटिन में यह भी कहा है कि ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीए.2 भी कई राज्यों में मिला है। यह भी बेहद संक्रामक है।
Tags :
Published

और पढ़ें