ताजा पोस्ट

31 देशों में ओमिक्रॉन के 376 मरीज

ByNI Desk,
Share
31 देशों में ओमिक्रॉन के 376 मरीज
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चपेट में आने वाले देशों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना का नया वैरिएंट अमेरिका भी पहुंच गया है और भारत में भी इसके दो मामलों की पुष्टि हो गई है। अमेरिका में पहला केस कैलिफोर्निया में मिला, जबकि भारत में दोनों मामले कर्नाटक में मिले हैं। गुरुवार को खबर लिख जाने तक दुनिया के 31 देशों में इसके केस मिलने की पुष्टि हो गई थी। दुनिया के 31 देशों में गुरुवार की देर रात तक कुल 376 मामलों की पुष्टि हुई थी। Omicron has 376 patients तेजी से फैलते इस वैरिएंट के खतरे को देखते हुए कई देशों ने अपनी सीमाएं पूरी तरह से बंद कर दी हैं, जबकि 30 से ज्याजा देशों ने अपनी सीमा पर और विदेशी उड़ानों पर सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। अनेक देशों ने दक्षिण अफ्रीका सहित कई अफ्रीका देशों से उड़ानें बंद कर दी हैं। भारत में भी एक दिसंबर से विदेश से आने वाली उड़ानों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी हो गई हैं और हवाईअड्डों पर आरटी-पीसीआर टेस्ट शुरू हो गया है। बताया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हवाईअड्डों पर लागू की गई व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। Corona virus corona update Read also संसद में पत्रकार एंट्री घटाने के खिलाफ मार्च पिछले दो दिन यानी एक और दो दिसंबर में अमेरिका, भारत, यूनान, ब्राजील, आयरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और नार्वे में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बोत्सवाना, कनाडा, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, हांगकांग, इजराइल, इटली, जापान, नीदरलैंड, नाइजीरिया, पुर्तगाल, रीयूनियन, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया में ओमिक्रॉन के केसेज मिलने की पुष्टि हो चुकी थी।
Tags :
Published

और पढ़ें