ताजा पोस्ट

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक ओर से यातायात की अनुमति

ByNI Desk,
Share
श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक ओर से यातायात की अनुमति
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने सोमवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केवल ओर से यातायात को अनुमति दी है। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर कई जगह सड़क संकरी है जिसके कारण जाम से बचने के लिए एक ओर से ही यातायात की अनुमति दी गयी है। खासकर रामबन और रामसू के बीच, जहां एक समय में केवल एक वाहन ही गुजर सकता है। उन्होंने कहा कि हल्के वाहनों को नगरोटा से होकर 0700 बजे से लेकर 1200 तक जाने की अनुमति है इसके बाद दोपहर से भारी वाहनों को अनुमति दी गयी है। इस बीच कश्मीर घाटी को केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख से जोड़ने वाला 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग कई फुट बर्फ जमा होने के कारण पिछले दो महीनों से ही बंद है। इसी तरह दक्षिण कश्मीर में शोपियां को राजौरी और पुंछ से जोड़ने वाले ऐतिहासिक 86 किलोमीटर लंबे मुगल रोड तथा अनंतनाग-किश्तवाड़ वाली सड़क बर्फ जमा होने के कारण पिछले करीब दो महीनों से बंद है। अधिकारियों ने कहा कि मार्च-अप्रैल में इन सड़कों के फिर से खुलने के आसार हैं।
Published

और पढ़ें