कारोबार

आम जनता को फिर रुलाएगा ’प्याज’! आगामी दिनों में कीमतों में आ सकता है उछाल

Byदिनेश सैनी,
Share
आम जनता को फिर रुलाएगा ’प्याज’! आगामी दिनों में कीमतों में आ सकता है उछाल
नई दिल्ली | Onion Price Hike : देश में महंगाई की मार झेल रही जनता को आगामी दिनों में ‘प्याज’ के बगैर ही तड़का लगाना पड़ सकता है क्योंकि, ‘प्याज’ एक बार फिर से लोगों को रुलाने वाला है। हर साल सितंबर से नवंबर के बीच प्याज के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में इस साल भी अनियमित मानसून के कारण सितंबर से नवंबर के बीच प्याज के दाम बढ़ सकते हैं। क्रिसिल रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भी मानसून की अनियमित बरसात प्याज की फसल के लिए परेशानी बन गई है। जिसके चलते खरीफ की फसल की कटाई में देरी हो सकती है और त्योहारी सीजन में प्याज की मांग बढ़ने पर बाजार में कीमतों में तेजी आने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है। ये भी पढ़ें :- उत्तराखंड HC ने चारधाम यात्रा को शर्तों के साथ अनुमति दी, प्रतिदिन इतने यात्री कर सकेंगे दर्शन Onion Price Hike : रिपार्ट के अनुसार, इस बार भी मानसून की बारिश में अनियमितता देखी गई है। जून में आया मानसून जुलाई में कमजोर पड़ गया और जबकि, अगस्त में प्याज की फसल के लिए अच्छा सीजन था तब भी Monsoon ने साथ नहीं दिया। आपको बता दें कि, इस साल मई में संग्रहीत रबी प्याज की फसल भी चक्रवात तौकते के कारण प्रभावित हो गई थी। जिससे भारी मात्रा में प्याज को नुकसान हुआ था। तूफान के कारण महाराष्ट्र और गुजरात के प्रमुख प्याज उत्पादक जिलों में फसल और संग्रहीत फसल को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। ऐसे में एक बार फिर से आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना जताई गई है, जिस कारण कीमतों में उछाल आ सकता है। ये भी पढ़ें :- रक्षा मंत्रालय ने एनसीसी की समीक्षा के लिए 15 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति बनाई, जिसमें एमएस धोनी, आनंद महिंद्रा शामिल हैं
Published

और पढ़ें