ताजा पोस्ट

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा असंवैधानिक : हेमंत

ByNI Desk,
Share
विधानसभा में विपक्ष का हंगामा असंवैधानिक : हेमंत
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बजट सत्र के लगातार दूसरे दिन विपक्ष के हंगामे को असंवैधानिक करार दिया और कहा कि विपक्ष का विरोध सरकार के विरुद्ध नहीं बल्कि सभाध्यक्ष के विशेषाधिकार के विरुद्ध है। सोरेन ने आज विधानसभा में तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान करीब पूरे दिन विपक्ष के हंगामे को असंवैधानिक करार दिया और कहा कि विपक्ष की ओर से जो विरोध किया जा रहा है, वह सरकार के विरुद्ध नहीं है। यह विधानसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकार के विरुद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की बेपटरी हो चुकी अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए वित्तीय प्रबंधन को दुरुस्त करेगी। उन्होंने कहा कि सदन के पटल पर मंगलवार को पेश होने वाला बजट राज्य को नई दिशा देने वाला होगा। सोरेन ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट सत्र में अबतक विपक्ष की भूमिका न्यायोचित नहीं है। हालांकि, विपक्ष का यह रवैया विधानसभा चुनाव के हारने के बाद से ही लगातार दिख रहा है। विपक्ष चुनाव परिणाम से अभी तक उबर नहीं पाया है।
Published

और पढ़ें