लंदन, भाषा। ब्रिटिश गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कर वंचना और धनशोधन संबंधी आरोपों का सामना करने के लिए बिचौलिए और हथियारों के सौदे में सलाहकार संजय भंडारी को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, प्रत्यर्पण का यह आदेश पिछले हफ्ते दिया गया और भंडारी के पास इस महीने के अंत तक लंदन उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए 14 दिन का समय है। भंडारी (60) के खिलाफ भारतीय अधिकारियों ने दो प्रत्यर्पण अनुरोध किए थे। पहला अनुरोध धनशोधन से संबंधित था जबकि दूसरा कर वंचना से संबंधित। इससे पहले, नवंबर में ब्रिटेन की एक अदालत ने फैसला दिया था कि भंडारी को कर चोरी एवं धनशोधन के आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। इससे ब्रिटिश सरकार को भंडारी के प्रत्यर्पण का आदेश देने का मार्ग प्रशस्त हुआ। जिला न्यायाधीश माइकल स्नो ने पिछले साल लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामले की सुनवाई की थी और उन्होंने फैसला दिया था कि भंडारी के प्रत्यर्पण पर कोई रोक नहीं है और इस मामले को भारतीय मूल की गृह मंत्री ब्रेवरमैन के पास भेज दिया।
हथियार डीलर को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश
Tags :arms dealer
और पढ़ें
कांग्रेस ने समान नागरिक संहिता पर केंद्र की आलोचना की
Uniform Civil Code :- कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया विधि आयोग द्वारा समान नागरिक संहिता को लेकर उठाया गया...
शहीद शांतिरक्षकों के लिए स्मारक दीवार बनाने की मंजूरी से खुशी हुई: मोदी
UN Martyred peacekeepers:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहीद शांतिरक्षकों के लिए नई स्मारक दीवार स्थापित करने...
चक्रवात बिपारजॉय गुजरात तट से 200 किलोमीटर दूर
Cyclone Biparjoy :- चक्रवात बिपारजॉय गुजरात तट से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। अधिकारियों ने बताया कि...
चक्रवात ‘बिपारजॉय’: रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की
Cyclone Biparjoy :- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात 'बिपारजॉय' के प्रभाव...