ताजा पोस्ट

Pakistan को लगा करारा झटका, रहना होगा FATF की ग्रे लिस्ट में

Share
Pakistan को लगा करारा झटका, रहना होगा FATF की ग्रे लिस्ट में
नई दिल्ली |  Pakistan भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को राहत नहीं दी है। ऐसे में फिलहाल पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में ही रहेगा। जानकारी के अनुसार, बैठक में शामिल पांच देशों में से चार देशों ने Pakistan के आतंकवाद को लेकर किए गए काम के खिलाफ असंतुष्ट हैं। बैठक में केवल चीन ही अकेला ऐसा देश रहा जिसने पाकिस्तान को बचाने के लिए अपना पूरा जोर लगाया। यह भी पढ़ें:- New Zealand website Controversial Post : न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट ने डाली ऐसी तस्वीर, देखकर आपका भी खौल जाएगा खून… FATF के इस समूह में चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत शामिल हैं। इसके बाद एफएटीएफ की तरफ से पाकिस्तान को अगले छह महीने के लिए एक बार फिर से ग्रे लिस्ट में रखने का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है। मनी लांड्रिंग और आतंकी वित्तीय पोषण पर नजर रखने वाले एफएटीएफ के प्रसिडेंट मार्कस प्लेयर ने कहा कि पाकिस्तान लगातार निगरानी में बना रहेगा। उसने 27 में से 26 कार्यबिंदुओं को पूरा किया है। https://twitter.com/ANI/status/1408395988448944137?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1408395988448944137%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fpakistan-remains-in-financial-action-task-force-grey-list-pakistan-media-1931921  

पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप

बैठक से पहले Pakistan को उम्मीद थी कि उसे इस बार ग्रे लिस्ट से हटा लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पाकिस्तान को गहरा झटका लगा। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इसका आरोप भारत पर मढ़ते हुए कहा है कि भारत एफएटीएफ का उपयोग अपने राजनीतिक हितों के लिए कर रहा है। ये भी पढ़ें:- Education Minister On CBSE Results: शिक्षा मंत्री ने छात्रों और अभिभावकों के संशय दूर करते हुए कहा- अंकों से संतुष्ट नहीं होने वालों को मिलेगी ‘वैकल्पिक परीक्षा’ मौका

आर्थिक मदद मिलना हो सकती है बंद

Pakistan को एफएटीएफ द्वारा ग्रे लिस्ट में रखने से उसे जोर का झटका लगा है। ऐसे में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष, विश्व बैंक और यूरोपीय संघ से आर्थिक मदद मिलना भी मुश्किल हो सकता है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को दूसरे देशों से भी मदद मिलना बंद हो सकती है।
Published

और पढ़ें