ताजा पोस्ट

भूकंप से कांपा भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान, 4.8 तीव्रता के लगे झटके

ByNI Desk,
Share
भूकंप से कांपा भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान, 4.8 तीव्रता के लगे झटके
नई दिल्ली | Pakistan in Earthquake: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान देर रात जबरदस्त भूकंप के झटकों से कांप उठा। आधी रात बाद आए भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी जिससे डर कर लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े। ये भी पढ़ें:- यह अपमान है या इस खिलाड़ी का सम्मान, फिर टीम में लौटा ये गेंदबाज 4.8 रही भूकंप की तीव्रता जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 303 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में देर रात करीब 1ः15 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया है। जिससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग बाहर की ओर दौड़ पड़े। ये भी पढ़ें:- बिड़ला के बेटे Aryaman Birla का क्रिकेटर बनने का सपना पैसे ने तोडा भूकंप की गहराई जमीन से 120 किमी नीचे Pakistan in Earthquake: पाकिस्तान में आये भूकंप की तीव्रता सामान्य थी और इससे किसी प्रकार के जान-मान के नुकसान होने के समाचार नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन से 120 किमी नीचे थी। आपको बता दें कि, पाकिस्तान में सबसे विनाशकारी भूकंप 2005 में बालाकोट में आया था। इस जलजले में पूरा इलाका ही तबाह हो गया था। ये भी पढ़ें:-  एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी राहत, जानें कितना हुआ फायदा? इसलिए आता है भूकंप पृथ्वी की बाहरी परत में अचानक हलचल होती है जिससे उत्पन्न ऊर्जा इसका कारण होता है। यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर भूकंप की तरंगें पैदा करती है। ये तरंगे धरती को हिलाकर प्रकट होती है। भूकंप आने के दो कारण होते हैं-प्राकृतिक या मानवजनित। ज्यादातर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। ये मुख्य दोष भारी मात्रा में गैस प्रवास, ज्वालामुखी, पृथ्वी के भीतर गहरी मीथेन, भूस्खलन अथवा नाभिकीय परिक्षण हैं। 3 रिक्टर की तीव्रता से आने वाला भूकंप सामान्य होता है जबकि 7 रिक्टर से आने वाला भूकंप गंभीर क्षति पहुंचाने वाला होता है। ये भी पढ़ें:- दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में लगी भीषण आग से 2 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी
Published

और पढ़ें