चंडीगढ़ | Pakistani Drone Shot: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पंजाब के फिरोजपुर के जगदीश एरिया में सीमा पार कर एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) भारतीय सीमा में 3-4 किलोमीटर तक अंदर घुस आया। जिसे बीएसएफ (BSF) जवानों ने फायरिंग कर मार गिराया। बीएसएफ ने ड्रोन को अपने कब्जे में लिया है।
ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी रेड! कोयला- इस्पात कारोबारियों के ठिकानों पर छापामारी
Pakistani Drone Shot: जानकारी के अनुसार, बीएसएफ (BSF) के जवानों ने फिरोजपुर बॉर्डर पर रात करीब 10.15 बजे से लेकर करीब 11.30 बजे तक तीन बार पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन को घुसते देखा। दो बार तो बीएसएफ ने फायरिंग कर उसे वापस खदेड़ दिया, लेकिन जब पाकिस्तानी करतूत बंद नहीं हुई तो बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर 100 से ज्यादा फायर किए और 10 से 15 ईलू बम भी चलाए।
ये भी पढ़ें:- हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड Pashmina Roshan है बहुत फैशनेबल
रात को करीब 10 बजे ड्रोन की आवाज़ सुनी और हमने ड्रोन के ऊपर फायरिंग की। रात को और सुबह को हमने सर्च अभियान चलाया। ड्रोन के अलावा और कुछ बरामद नहीं हुआ है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है: अशोक कुमार, DIG, BSF, फिरोजपुर pic.twitter.com/W8NarOWkDn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2022
Pakistani Drone Shot: बीएसएफ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान से भारतीय इलाके में घुसने वाले एक हेक्सा-कॉप्टर ड्रोन को फिरोजपुर जिले के गांधु किल्चा गांव में मार गिराया गया है। इसने तीन बार भारतीय सीमा में घुसने का दुस्साहस किया था। अब इस इलाके की घेराबंदी कर यहां संर्च अभियान चलाया गया है।
ये भी पढ़ें:- संजय राउत को आखिरकार मिल ही गई जमानत, 3 महीने बाद खुली हवा में लेंगे सांस