समाचार मुख्य

जासूसी, महंगाई मुद्दे पर नहीं चली संसद

ByNI Desk,
Share
जासूसी, महंगाई मुद्दे पर नहीं चली संसद
parliament monsoon session pegasus नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने जम कर हंगामा किया और कार्यवाही नहीं चलने दी। विपक्ष के सांसदों ने पेगासस जासूसी मामले पर सदन में चर्चा कराने की मांग की और महंगाई के मसले पर केंद्र सरकार के ऊपर हमला किया। विपक्ष के हंगामे की वजह से मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही तीन-तीन बार के स्थगन के बाद बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामे के बीच ही राज्यसभा में आईबीसी संशोधन बिल को मंजूरी दी गई।  गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद पहले दिन से यह मांग कर रही है कि इजराइल के सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए भारतीय नागरिकों की जासूसी कराए जाने के मामले में संसद में चर्चा हो। pm narendra modi Read also गोगरा इलाके से हटेगी चीनी सेना विपक्ष का कहना है कि गृह मंत्री की मौजूदगी में चर्चा हो और गृह मंत्री जवाब दें। इसी तरह विपक्षी पार्टियां केंद्रीय कृषि कानूनों का भी विरोध कर रही हैं और महंगाई के मसले पर सरकार को घेर रही हैं। इन तीनों मुद्दों पर संसद की कार्यवाही लगातार 11 दिन बाधित हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने पर नाराजगी जताई और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। राज्यसभा में मंत्री के हाथ से कागज छीनने और बिल पास कराने की तुलना पापड़ी-चाट बनाने से किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्ष संसद और लोकतंत्र का अपमान कर रहा है। संसद सत्र के दौरान मंगलवार को होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने विपक्ष के रवैए पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जनता और लोकतंत्र का अपमान है। parliament monsoon session pegasus    
Published

और पढ़ें