समाचार मुख्य

संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से!

ByNI Desk,
Share
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से!
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच संसद का मॉनसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है। संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी यानी सीसीपीए ने सिफारिश की है कि मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलाया जाए। तीन हफ्ते से कुछ ज्यादा के इस सत्र में 20 बैठकें होंगी। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पिछले दिनों ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि 75 फीसदी से ज्यादा सांसदों को कोरोना के टीके लग गए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल बजट सत्र जल्दी खत्म होने के बाद संसद का हर सत्र वायरस की चिंता में सख्त प्रोटोकॉल के साथ आयोजित हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि इस सत्र में शामिल होने वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 18 जून को बताया था कि मॉनसून सत्र की सारी तैयारियां हो गई हैं और 445 सांसदों को वैक्सीन लग चुकी है। सचिवालय के सभी कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन हो गया है। जिन सांसदों और संसद में काम करने वाले लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें भी जल्दी ही वैक्सीन लग जाएगी। जानकार सूत्रों के मुताबिक सरकार ने मॉनसून सत्र में पारित होने वाले विधेयकों की योजना तैयार कर ली है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण 40 से ज्यादा बिल और चार अध्यादेश लंबित हैं। गौरतलब है कि कोरोना के कारण तीन सत्रों को बीच में ही रद्द करना पड़ा था, जबकि पिछले साल पूरा शीतकालीन सत्र ही रद्द कर दिया गया था।
Published

और पढ़ें