ताजा पोस्ट

Patna AIIMS में 384 डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित, राज्य में हड़कंप

ByNI Desk,
Share
Patna AIIMS में 384 डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित, राज्य में हड़कंप
पटना। Patna AIIMS Covid 19 Update : देश में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण बिहार (Coronavirus in Bihar) में भी प्रचंड़ रूप में फैलता जा रहा है। इस लगातार फैलते संक्रमण के बीच राजधानी पटना एम्स (Patna AIIMS) में कोरोना ब्लास्ट हुआ। एम्स के 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं। बिहार में मंगलवार को पहली बार 10 हजार से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए है। आज बुधवार को पटना एम्स (AIIMS) के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल के अब तक 384 डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। यह भी पढ़ें:- Bihar : Corona काल में ‘Oxygen Man’ बना ये शख्स, अब तक 900 से ज्यादा मरीजों को पहुंचा चुके हैं Oxygen सिलेंडर पंचायत चुनाव स्थगित कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में पंचायत चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। अप्रेल के अंत में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होनी थी, लेकिन ऐसे बिगड़े हालातो को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने इसे स्थगित कर दिया गया है। 15 दिनों के बाद फिर से स्थिति की समीक्षा की जाएगी और इन पर निर्णय लिया जाएगा। यह भी पढ़ें:- Bihar: जदयू विधायक और पूर्व मंत्री Mevalal Chaudhary का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक यह भी पढ़ें:- Uttar Pradesh: गर्भवती महिलाओं को राहत, अस्पतालों में बिना Corona Report की जाएंगी भर्ती एक दिन में रिकाॅर्ड संक्रमित आपको बता दें कि बिहार में मंगलवार को बीते 24 घंटों में 10,455 कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए। वहीं 51 मरीजों की मौत करोना से हुई है। बिहार में अब तक कोरोना के 3,42,059 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,841 मरीजों की जान जा चुकी है। यह भी पढ़ें:- दर्दनाक : तीन दिन से मृत पड़ी थी कोरोना पाॅजिटिव महिला! शव को खा रहे थे जानवर यह भी पढ़ें:- COVID Isolation: एक्सपर्ट से जानिए घर पर रहकर कोरोना की जांच और उपचार कैसे करें..
Published

और पढ़ें