ताजा पोस्ट

पेगासस मामला फिर सुप्रीम कोर्ट में

ByNI Desk,
Share
पेगासस मामला फिर सुप्रीम कोर्ट में
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की एक कमेटी बना दी है लेकिन नए खुलासे के बाद एक बार फिर यह मामला सर्वोच्च अदालत में पहुंचा है। अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने खुलासा किया है कि भारत सरकार ने इजराइल के साथ हथियार खरीद के समझौते के समय 2017 में पेगासस का सौदा भी किया था। इस खुलासे के बाद फिर इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक अपील दायर की गई है और नए तथ्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने की मांग की गई है। Pegasus case Supreme Court Pegasus case Supreme Court Read also काला-अंधा वर्ष 2040… और वजह? एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा ने यह अपील की है। उन्होंने अपनी इस अपील की कॉपी सार्वजनिक की है। शर्मा ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के उस खुलासे का जिक्र किया, जिसमें कहा गया कि भारत ने इजराइल से पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदा है। शर्मा ने कहा कि सौदे में लगा जनता का धन वसूलने के लिए जांच हो और इस एफआईआर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल किया जाए। गौरतलब है कि अखबार के खुलासे में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के इजराइल दौरे में यह रक्षा सौदा हुआ था और उसी सौदे में पेगासस की खरीद भी शामिल थी। 
Published

और पढ़ें