समाचार मुख्य

पेगासस के बहाने राहुल का हमला

ByNI Desk,
Share
पेगासस के बहाने राहुल का हमला
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पेगासस के जरिए जासूसी का आदेश प्रधानमंत्री या गृह मंत्री ने ही दिया होगा। उन्होंने इसकी स्वतंत्र जांच के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे साबित हो गया है कि विपक्ष सही थी। गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों ने इस मामले को संसद का मॉनसून सत्र ठप्प किया था। pegasus case rahul gandhi बहरहाल, राहुल गांधी ने कहा- हमने विरोध किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। हमने संसद को रोक दिया, लेकिन हमें अभी भी कोई जवाब नहीं मिला। अब हमारा रुख सही है। इसलिए, हमारे प्रश्न वहीं हैं। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा- पेगासस को किसने अधिकृत किया? पेगासस को किसने खरीदा? पेगासस जासूसी के शिकार कौन हैं? क्या किसी अन्य देश के पास हमारे लोगों पर डाटा है? उनके पास क्या जानकारी है? ये बुनियादी प्रश्न हैं जो हमने पूछे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद में फिर से बहस पर जोर देगा। राहुल ने कहा- निश्चित रूप से भाजपा उस चर्चा को नहीं चाहेगी, लेकिन हम इस पर जोर देंगे। मामला अभी अदालत में है और अदालत इसे आगे ले जाएगी, लेकिन हम संसद में बहस के लिए जोर देंगे। उन्होंने कहा- अगर देश के पीएम ने किसी दूसरे देश के साथ मिलीभगत की और अपने ही नागरिकों पर हमला किया, जिसमें मुख्य न्यायाधीश, पूर्व पीएम और अन्य मुख्यमंत्री, विपक्षी दलों के नेता शामिल थे, तो यह देश पर हमला है।
Published

और पढ़ें