ताजा पोस्ट

शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका

ByNI Desk,
Share
शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका
नई दिल्ली। शिव सेना से बगावत करने वाले 16 विधायकों को डिप्टी स्पीकर की ओर से नोटिस दिए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। गुवाहाटी में डेरा डाले शिव सेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने सु्प्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अयोग्यता के नोटिस को चुनौती दी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिव सेना की याचिका पर पार्टी से बगावत करने वाले 16 विधायकों को अयोग्यता का नोटिस जारी किया है। इन्हें 27 जून की शाम तक जवाब देना है। शिव सेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे को भी डिप्टी स्पीकर ने नोटिस जारी किया है। उनके गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में अयोग्यता नोटिस की वैधता पर सवाल उठाया गया है। शिंदे के अलावा 15 अन्य बागी विधायकों को ऐसा नोटिस भेजा गया है। शिंदे गुट ने शिव सेना विधायक दल का नेता अजय चौधरी को नियुक्त किए जाने को भी चुनौती दी है। इन विधायकों के पास 27 जून की शाम तक का ही समय है, ऐसे में तब तक सुप्रीम कोर्ट का कोई निर्देश या स्टे नहीं आता है तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
Published

और पढ़ें