कारोबार

पेट्रोल-डीजल ने बिगाड़ा बजट! श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122 रुपये के पार, दिल्ली भी बेहाल, जानें ताजा भाव

ByNI Business Desk,
Share
पेट्रोल-डीजल ने बिगाड़ा बजट! श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122 रुपये के पार, दिल्ली भी बेहाल, जानें ताजा भाव
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ हैं जिसके बाद पेट्रोल 10 रुपए और डीजल 9 रुपए तक महंगा हो चुका है। ऐसे में अब लोगों को चुनाव वाले दिन दिन याद आ रहे हैं जब पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए थे। मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। ये भी पढ़ें:- Rajasthan : सीएम गहलोत ने किसी को नहीं छोड़ा, नड्डा के लिए कहा- आग लगाने यहां आते हैं तो पीएम मोदी… राजस्थान में हालात खराब Rajasthan Petrol Diesel Price Today:  दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96 रुपये लीटर के पार बिक रहा है। वहीं राजस्थान में तो हालात और भी ज्यादा खराब है। राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 117.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि, श्रीगंगानगर में तो पेट्रोल-डीजल की कीमत इससे भी ज्यादा है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.28 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये पहुंच गया है। Petrol Diesel Price Today ये भी पढ़ें:- आतंकी हमलों से दहलीे घाटी! श्रीनगर में एक जवान शहीद, पुलवामा में दो नागरिकों पर गोलीबारी देश में आज इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम - Petrol Diesel Price Today:  - दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर। - मुंबई में पेट्रोल 119.67 रुपये और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर। - चेन्नई में पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये प्रति लीटर। - कोलकाता में पेट्रोल 114.28 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर। - जयपुर में पेट्रोल 117.15 रुपये और डीजल 100.10 रुपये प्रति लीटर। - पटना में पेट्रोल 115.40 रुपये और डीजल 100.267 रुपये प्रति लीटर। - नोएडा में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 96.23 रुपये प्रति लीटर। - लखनऊ में पेट्रोल 104.45 रुपये और डीजल 96.03 रुपये प्रति लीटर। ये भी पढ़ें:- Uttar Pradesh : गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला कर अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने वाले ने IIT मुंबई से की है ‘केमिकल इंजीनियरिंग’
Published

और पढ़ें