नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को दोनों ईंधनों की कीमत में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। पिछले 15 दिन में दोनों ईंधनों की कीमत में 13वीं बार बढ़ोतरी हुई है। इस 13 बार की बढ़ोतरी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 9.20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। एक दिन पहले सोमवार को तेल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। Petrol desal Price increased
मंगलवार को हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपए और डीजल 95.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 119.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 103.92 रुपए पहुंच गई। मंगलवार की बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 114.28 रुपए और डीजल की कीमत 99.02 रुपए हो गई तो चेन्नई में पेट्रोल 110.09 रुपए और डीजल 100.18 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। देश के लगभग सभी बढ़े शहरों में पेट्रोल के दाम सौ के पार पहुंच गए हैं और डीजल भी सौ पार कर गया है या करने वाला है।
Read also भारत और श्रीलंका का फर्क
गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े हैं। लेकिन भारत में पांच राज्यों के चुनाव की वजह से तेल की कीमतें पहले नहीं बढ़ाई गईं। चुनाव नतीजे आने के 12 दिन बाद 22 मार्च से कीमतें बढ़नी शुरू हुईं और पिछले 15 दिन से लगातार बढ़ रही हैं। भारत में जब दाम बढने लगे तो कच्चा तेल सस्ता होने लगा था। लेकिन पिछले दो दिन में इसमें पांच फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 109.11 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई।