कारोबार

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने तोड़ी आम जनता की कमर, आज फिर बढ़े दाम

Share
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने तोड़ी आम जनता की कमर, आज फिर बढ़े दाम
नई दिल्ली। Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Today) ने आम जनता को कोरोना काल में तगड़ा झटका दिया है. दो दिन बाद आज फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) 27 पैसे प्रति लीटर वहीं, डीजल (Diesel) 28 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है. दो दिन कीमतें स्थिर रहने के बाद आज फिर दामों में उछाल आया है जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 94.76 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चल रही है. ये भी पढ़ें:- Vaccine लगवाओं और मुफ्त में बिरयानी के साथ ढेरों Gifts पाओं…. यहां टीका लगवाने पर मिल रहे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और स्कूटर जून का महीना अभी शुरू ही हुआ है और पेट्रोल डीजल के दाम दो बार बढ़ चुके हैं, वहीं मई के महीने 17 बार दामों में बढ़ोत्तरी की गई थी. इस बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 4.17 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया. वहीं डीजल के रेट में भी 4.60 रुपये का उछाल आया था. कई शहरों में इस समय पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए हैं. ये भी पढ़ें:- HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को कहा- अपना मुंह पर ताला लगाए वर्ना… राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगा  राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में दाम पहले ही 100 रुपये को पार कर चुके हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में कीमतें देश में सबसे ज्यादा हैं, यहां पेट्रोल 105.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा हुआ है. राजधानी जयपुर में भी पेट्रोल 101.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा हुआ है. ये भी पढ़ें:- अमेरिकी मदद के लिए Kamala Harris को PM Modi ने कहा, शुक्रिया! भारत कमला हैरिस के स्वागत को उत्सुक हैं चार महानगरों में आज पेट्रोल डीजल के दाम - दिल्ली में पेट्रोल 94.76 रुपये और डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर - मुंबई में पेट्रोल 100.98 रुपये और डीजल 92.99 रुपये प्रति लीटर - कोलकाता में पेट्रोल 94.76 रुपये और डीजल 88.51 रुपये प्रति लीटर - चेन्नई में पेट्रोल 96.23 रुपये और डीजल 90.38 रुपये प्रति लीटर
Published

और पढ़ें