
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Today: सरकारी तेल कंपनियों ने आज गुरूवार को फिर से महंगाई में तड़का लगाया है। लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। आज पेट्रोल के दामों में 30 पैसे और डीजल के दामों 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 103.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 91.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
ये भी पढ़ें:- लखीमपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा
देश के अधिकांश शहरों में अब 100 रुपये के पार पेट्रोल-डीजल
Petrol Diesel Price Today: महंगाई की मार झेल रही आम जनता को अब पेट्रोल-डीजल के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे। देश के 26 राज्यों में पेट्रोल-डीजल का भाव 100 रुपये पार कर चुका है। देश सबसे ज्यादा खराब हालत राजस्थान और मध्य प्रदेश की है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल की कीमतें 110.34 प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 101.23 हो गई है। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट की मार सबसे ज्यादा है।
ये भी पढ़ें:- UP के बाराबंकी में डबल डेकर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत, कई घायल, CM Yogi ने जताया दुख
चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 103.24 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 91.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- मुंबई में पेट्रोल 109.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये प्रति लीटर वहीं, डीजल 94.88 रुपये लीटर हो चुका है।
- चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.26 रुपये लीटर तक बिक रहा है।
ये भी पढ़ें:- आज तड़के तेज भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, 20 लोगों की मौत, कई घायल, भारी नुकसान की खबर
आप भी चेक कर सकते हैं दाम
देश में तीन आॅयल कंपनियां एचपीसीएल, आईओसी, बीपीसीएल हर रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीजल के नए रेट की लिस्ट जारी करती है। ऐसे में आप भी लेटेस्ट भाव जानने के लिए आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं या फिर एसएमएस भी कर सकते हैं।