कारोबार

Petrol Diesel के बढ़ते दामों से आम आदमी त्रस्त, आज राहत के बीच होने जा रही अहम बैठक

Share
Petrol Diesel के बढ़ते दामों से आम आदमी त्रस्त, आज राहत के बीच होने जा रही अहम बैठक
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार आसमान छूने को लगी हुई है। बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी है। कोरोना से पहले से ही त्रस्त आम आदमी अब महंगाई और ईधन की बढ़ती कीमतों के कारण आर्थिक तंगी कगार पर पहुंच रहा है। ऐसे में आज बढ़ती कीमतों को लेकर पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है। आज राहत, नहीं बढ़े दाम राहत की बात ये है कि तेल कंपनियों ने आज गुरूवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले बुधवार को पेट्रोल डीजल की कीमत 12-25 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ाई गई थी। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर ही बिक रहा है। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में फिर बढ़े नए संक्रमित , 24 घंटे में 280 मामले, 2 करोड़ से ज्यादा को लगी Vaccine यहां तो कीमतें लगा चुकी शतक पेट्रोल की कीमतें कई बड़े शहरों में शतक लगा चुकी है तो कहीं शतक लगाने के बिल्कुल नजदीक है। तेल कीमतों ने राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के शहरों और कस्बों में 100 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 107.79 रुपये और डीजल 100.51 रुपये प्रति लीटर, तो राजधानी जयपुर में पेट्रोल 103.29 रुपये और डीजल 96.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 104.85 रुपये और 96.05 रुपये प्रति लीटर है। आज चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Diesel Price Update) - दिल्ली में पेट्रोल 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर - मुंबई में पेट्रोल 102.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर - कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.25 रुपये प्रति लीटर - चेन्नई में पेट्रोल 97.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर ये भी पढ़ें:- Green Fungus: देश मेें सामने आया ‘ग्रीन फंगस’ का पहला मामला, देखकर डाॅक्टर भी हैरान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के लिए आज बैठक पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर आज एक अहम बैठक होने जा रही है। पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी की इस बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय और प्व्ब्, ठच्ब्स् और भ्च्ब्स् के अधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक में मौजूदा कीमत और मार्केटिंग के मसले पर चर्चा होगी।
Published

और पढ़ें