कारोबार

रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद तेल कंपनियों ने दिए राहत के कुछ छिटें, जानें Petrol-Diesel के ताजा भाव

Share
रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद तेल कंपनियों ने दिए राहत के कुछ छिटें, जानें Petrol-Diesel के ताजा भाव
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Today: रसोई गैस के दाम बढ़ाते ही बढ़ती महंगाई के बीच तेल के दामों में राहत के कुछ छिटें दिए हैं जो लगातार बढ़ती महंगाई के बीच जले पर नमक छिड़कना ही होगा। आज गुरुवार को डीजल की कीमतों में मामूली कटौती की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज डीजल की कीमत में 20 पैसे की कमी की है। हालांकि कल बुधवार को भी डीजल के दामों में 20 पैसे की कमी की गई थी। लेकिन पेट्रोल के दाम अभी भी 17 जुलाई की कीमत पर स्थिर बने हुए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 113.2 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। petrol diesel price today ये भी पढ़ें :- बैंक में Zero Balance होने पर भी अकाउंट से निकाल सकते हैं 3 गुना तक राशि, बैंक दे रही है सुविधा… Petrol Diesel Price Today: देश कोरोना के बाद से और भी ज्यादा महंगाई की आग में जल रहा है। ऐसे में सरकार इसे बुझाने के बजाए लगातार ईधन की कीमतों में वृद्धि ही कर रही है। रसोई गैस ने पहले ही घर का बजट बिगाड़ा हुआ था ऐसे में दामों के अब और बढ़ने से दो वक्त की रोटी भी चेन से मिलना मुश्किल हो गया है। इस बीच सरकार पहले लगातार दामों को बढ़ाकर बाद में कुछ पैसों में दाम घटाकर बढ़ी हुई महंगाई को कम नहीं कर सकती है। ये भी पढ़ें :- अशरफ गनी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा- किसी से नहीं डरता, पैसे लेकर भागना तो छोड़िए मैं अपने जूते भी नहीं पहन सका… Petrol Diesel Latest Price: चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम - दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.47 रुपये प्रति लीटर - मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.04 रुपये प्रति लीटर - कोलकाता में पेट्रोल 102.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.57 रुपये प्रति लीटर है। - चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपये लीटर और डीजल 94.02 रुपये प्रति लीटर ये भी पढ़ें :- Kerala बढ़ा रहा देश में नए संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में देशभर में 530 मरीजों की मौत, सामने आए 36,401 नए पॉजिटिव
Published

और पढ़ें