
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Update: दिवाली से पहले देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें नया कीर्तिमान बनाने में लगी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज शनिवार को भी इनके दामों में भारी इजाफा किया है। आज पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल भी लगभग इतना ही महंगा हुआ है। जिसके बाद तो राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों ने नया रिकाॅर्ड कायम कर लिया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल के दाम नए शिखर पर पहुंचते हुए 121.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 112.15 रुपये लीटर हो गए है। वहीं, मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल के दाम 120 रुपये लीटर के करीब चल रहे है।
ये भी पढ़ें:- ‘हाथी’ की सवारी छोड़कर ‘साइकिल’ चलाने वाले हैं बसपा के ये 6 विधायक, आज सपा में होंगे शामिल
Petrol Diesel के बढ़ते दामों ने देश में महंगाई को और अधिक बढ़ा दिया है। जिससे लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी डीजल की कीमते लगातार शतक की ओर बढ़ती नजर आ रही है। दिल्ली में आज पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 97.72 रुपये लीटर हो गया है। देश के कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये लीटर को पार कर चुका है तो डीजल भी शतक बनाकर महंगाई बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें – Good News! दिल्ली में अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे 200 लोग, सिनेमा हॉल-थियेटर्स चलेंगे 100 फीसदी क्षमता के साथ
चार महानगरों में आज पेट्रोल डीजल के ताजा भाव – Petrol Diesel Price Update
– दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर।
– मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर।
– कोलकाता में पेट्रोल 109.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर।
– चेन्नई में पेट्रोल 105.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.92 रुपये प्रति लीटर।
ये भी पढ़ें:- Prashant Kishore को जबाव देते हुए कांग्रेस ने कहा- उन जैसे ‘कंसलटेंट’ को ज्यादा सीरियसली लेना नहीं चाहिए…