कारोबार

पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़े

ByNI Desk,
Share
पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़े
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की पेट्रोलियम कंपनियों ने मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया। सितंबर के पहले पांच दिन में यह चौथी बढ़ोतरी है। सरकारी तेल ने मंगलवार को दिल्ली में डीजल के दाम में 30 पैसे और पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 102.70 रुपए और डीजल 91.13 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पेट्रोलियम कंपनियां 24 सितंबर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं। Petrol Diesel prices hiked Initiate By Indian OIl : Petrol Diesel prices hiked Read also Amit Shah से पंजाब के सीएम Charanjit Singh Channi ने की मुलाकात, शाह बोले- जल्द लेंगे फैसला जुलाई से सितंबर के बीच कीमतों में बढ़ोतरी थमी रही थी।लेकिन उससे पहले दो-ढाई महीने में हुई बढ़ोतरी से देश के 26 राज्यों में पेट्रोल एक सौ रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रही तेजी की वजह से भारत में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत बढ़ रही है। तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक की बैठक में उम्मीद थी कि उत्पादन बढ़ाने का फैसला होगा लेकिन ओपेक ने सिर्फ चार लाख बैरल ही उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब ढाई फीसदी बढ़ गईं। इसकी कीमत 81 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हो गई है। बहरहाल, इस साल एक जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था। अब ये 102.70 और 91.13 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी नौमहीने से भी कम समय में पेट्रोल 18.97 और डीजल 17.01 रुपए महंगा हुआ है। देश के 26 राज्यों में पेट्रोल एक सौ रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है, जबकि छह राज्यों में डीजल की कीमत भी सौ रुपए लीटर से ज्यादा हो गई है।
Published

और पढ़ें