
नई दिल्ली | Petrol Diesel Price Today: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की आग आज फिर से सुलगी है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन ही तेल कंपनियों महंगाई का झटका देते हुए शनिवार को फिर से दाम बढ़ा दिए हैं। आज पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 80-80 पैसे का इजाफा किया गया है। देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल के दाम 120 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- आज से चैत्र नवरात्र शुरु, घर और मदिरों में जलेगी आस्था की ज्योत, जानें कलश स्थापना एवं शुभ मुहूर्त
त्योहर पर महंगाई का झटका
चैत्र नवरात्र के पहले दिन से ही तेल कंपनियों ने आम जनता का तेल निकालना शुरू कर दिया है। एक दिन के विराम के बाद आज फिर से पेट्रोल डीजल की कीमतों में किए गए इजाफा के बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.61 पैसे और एक लीटर डीजल के दाम 93.87 पैसे हो गए हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। ऐसे में इस त्योहरी सीजन में गरीब जनता को महंगाई ने और भी परेशानी में डाल दिया है। आपको बता दें कि, पिछले 12 दिनों के अंदर 10वीं बार पेट्रोल डीजल के दाम बढाए गए है।
ये भी पढ़ें:- गैस सिलेंडर के दामों से झटके के बाद CNG-PNG की कीमतों में राहत
चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव – Petrol Diesel Price Today:
– दिल्ली में पेट्रोल 102.61 रुपये और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर।
– मुंबई में पेट्रोल 117.57 रुपये और डीजल 101.70 रुपये प्रति लीटर।
– कोलकाता में पेट्रोल 112.19 रुपये और डीजल 97.02 रुपये प्रति लीटर।
– चेन्नई में पेट्रोल 108.21 रुपये और डीजल 98.28 रुपये प्रति लीटर।
ये भी पढ़ें:- गैस सिलेंडर के दामों में 250 रुपये का इजाफा, आखिरकार इधर दे दिया महंगाई का झटका!