नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने का सिलसिला जारी है। रविवार को पिछले 13 दिन में दोनों ईंधनों की कीमत में 11वीं बार बढ़ोतरी की गई। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इस बढ़ोतरी के बाद एक लीटर पेट्रोल 103.41 रुपए और डीजल 94.67 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 22 मार्च से अब तक पिछले 13 दिन में ही दिल्ली में पेट्रोल और डीजल आठ रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। Petrol diesel prices increased
पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद 22 मार्च से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू होने से पहले 21 मार्च को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.45 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था। लेकिन इसके बाद से अब तक यानी 13 दिनों में ही पेट्रोल सात रुपए 96 पैसे महंगा होकर 103.41 रुपए पर पहुंच गया है। डीजल भी सात रुपए 96 पैसे महंगा होकर 94.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 117 रुपए लीटर है तो राजस्थान के श्रीगंगानगर में इसकी कीमत बढ़ कर 120 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
Read also रूसी तेल खरीद कर क्या मिलेगा?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत एक सौ डॉलर प्रति बैरल से ऊपर होने की वजह से सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां लगातार खुदरा कीमतें बढ़ा रही हैं। ध्यान रहे उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की वजह से चार नवंबर 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी रोक दी गई थी। उसके बाद 137 दिन तक कीमतें स्थिर रहीं। पांच राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आए और उसके 12 दिन बाद से कीमतें बढ़नी शुरू हुईं। माना जा रहा है कि कीमतों में अभी और बढ़ोतरी होगी। Petrol diesel prices increased