कारोबार

Petrol-Diesel के दामों ने फिर मारी छलांग, जानें आज के ताजा भाव

Share
Petrol-Diesel के दामों ने फिर मारी छलांग, जानें आज के ताजा भाव
नई दिल्ली । Petrol Diesel Price: रविवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में फिर से उछाल आया है। कोरोना महामारी के इस काल में लगातार बढ़ते दामों ने आम आदमी को और मुसीबत में डाल दिया है। एक दिन की राहत के बाद देश के सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर से बढ़ गई हैं। देशभर में पेट्रोल (Petrol Price) के दामों में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price) के दामों में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल के दाम 95.03 रुपये और डीजल के दाम 85.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 101.25 रुपये और डीजल 93.10 रुपये पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 135 जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा पर पहुंच गई है। ये भी पढ़ें:- Covid-19 से राहत! देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए Corona के 1.14 लाख नए मामले, 26 सौ से ज्यादा ने तोड़ा दम चार महानगरों में आज के पेट्रोल-डीजल के भाव - दिल्ली में पेट्रोल 95.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.95 रुपये प्रति लीटर - मुंबई में पेट्रोल 101.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.30 रुपये प्रति लीटर - कोलकाता में पेट्रोल 95.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.80 रुपये प्रति लीटर - चेन्नई में पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.66 रुपये प्रति लीटर ये भी पढ़ें:- Weekly Rashifal : इस सप्ताह आपकी राशि और सितारे आपके स्वास्थ्य का रखेंगे ध्यान या आएगी समस्या राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार नया रिकाॅर्ड बना रही हैं। रविवार को राजधानी जयपुर में पेट्रोल 101.59 रुपये प्रति लीटर और 94.81 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं आज बेंगलुरु में भी कीमतों में उछाल आया और पेट्रोल 98.20 रुपये प्रति लीटर तो 91.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि वैट और परिवहन शुल्क के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। राजस्थान में सबसे अधिक वैट लगाता है, उसके बाद मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है। केंद्र और राज्य दोनों मिलकर कर लगाते हैं, जो पेट्रोल के खुदरा बिक्री मूल्य का 60 प्रतिशत और डीजल का 54 प्रतिशत है। ये भी पढ़ें:-  Rajasthan में 24 घंटे के दौरान सामने आए 942 नए मामले, अब Vaccine विवाद ने पकड़ा तूल
Published

और पढ़ें