नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देश की पेट्रोलियम कंपनियों से अपील की है और उनसे पेट्रोल व डीजल के दाम करने को कहा है। उन्होंने देश की पेट्रोलियम कंपनियों से अपील करते हुए कहा है- अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें नियंत्रण में हैं और तेल कंपनियां भी अब घाटे से उबर चुकी हैं, ऐसे में मेरा उनसे अनुरोध है कि वह पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें।
हरदीप पुरी ने कहा- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने के बावजूद केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 और मई 2022 को उत्पाद शुल्क कम किया था, लेकिन कुछ राज्य सरकारों ने वैट नहीं घटाया, इस कारण उन राज्यों में अब भी तेल की कीमतें ज्यादा हैं। गौरतलब है कि तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत, डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत, टैक्स, पेट्रोल-डीजल की ढुलाई का खर्च और बाकी कई चीजों को ध्यान में रखते हुए हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत तय करती हैं।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार कम हो रहे हैं। इसके बावजूद तेल की कीमतों में कमी नहीं की गई है। एक आकलन के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर भारत में दोनों ईंधनों की कीमत में 18 रुपए प्रति लीटर तक की कमी होनी चाहिए। गौरतलब है कि एक लीटर पेट्रोल पर कई जगह केंद्र व राज्य को मिला कर 52 रुपए से ज्यादा टैक्स देना होता है।